Human Metapneumovirus {HMPV} ये एक ऐसा वायरस है जिसका संक्रमण होने के कारण कही बार सौम्य रूप का सर्दी और बुखार होता है

लेकिन Upper Respiratory System को इन्फेक्शन होने की वजेसे ये कुछ लोगोमे कई बार सीरियस भी साबित हो सकता है,

HMPV Virus 2025 में india में कितना और कहा कहा फैला है ये आज हम  डिटेल में जानकारी देखेंगे

What is HMPV -ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस क्या है और कैसे फैलता है

इस वायरस को पेहली बार 2021 में पहचाना गया था

ये न्यूमोविरिडे परिवार से सबंधित Respiratory cyncytial virus {RCV } के साथ अता है

ये पूरी दुनियामे पाया जाता है और अभी कही देशोमें फ़ैल रहा है

इसका संक्रमण श्वसन से हवा के कणोके मार्फ़त होता है. अगर आप संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आ गए तो ये आपको भी हो सकता है. इसके आलावा इन्फेक्टेड व्यक्ति से

टच किये हुए वस्तुएं छुनेसे भी इसका इन्फेक्शन हो सकता है

ये एक मौसमी बीमारी है जो सर्दियोमे और वसंत ऋतूबमे फैलता है

HMPV Virus के लक्षणे क्या क्या होते है

आम तोर पर इस वायरस से कॉमन कोल्ड के सिम्टम्स दिखाई देते है जैसे

.बुखार {Fever }

.खासी {Cough }

.सिरदर्द {Headache }

.बदन दर्द {Bodyache }

.बहती नाक {Running nose }

.गला खराब होना {Sore Troat }

लेकिन कुछ मामलो में इस वायरस का sever इन्फेक्शन नजर अत है। जैसे की न्यूमोनिया ,ब्रोंकिओलिटिस ,ब्रोंकाइटिस साँस लेने में तकलीफ होना

dehydrtion मतलब शरीर में पानी की कमतरता होना,

वीकनेस फील होना, सर में असहनीय दर्द होना , चक्कर आना और लगातार बुखार आना, ऐसे में जल्द से जल्द मेडिकल अटेंशन लेना जरुरी होता है.

HMPV Virus In India

HMPV virus के उपचार क्या है :

HMPV Virus को डिटेक्ट करने के लिए polymerase chain reaction (PCR) test करवाने के बाद इसका उपचार शुरू किया जाता है

HMPV Virus के लक्षण आम सर्दी जुखाम जैसे होते है इसलिए इसमे कॉमन किल्ड की दवाई लेकर भी आराम मिल सकता है

जैसे बुखार की वजेसे शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है बहोत सारा पानी पीना चाहिए और लिक्विड डाइट लेना

HMPV Virus के लिए कोई भी स्पेसिफिक एंटीवायरल मेडिसिन अभी तक उपलब्ध नहीं है इसलिए सपोर्टिव ट्रीटमेंट दी जाती है

बहोत से पेशेंट में HMPV Virus कुछ दिनों के रेस्ट और हेल्थी डाइट से ठीक हो जाता है

लेकिन कुछ केस में सीरियस कंडीशन हो तो पेशेंट को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ता है

प्रॉपर मेडिकेशन और कई बार ऑक्सीजन भी देना पद सकता है, जिससे मरीज जल्दी रिकवर हो जाता है

Prevention and Precotions for HMPV- HMPV वायरस इन्फेक्शन कैसे रोके:

HMPV इन्फेक्शन रोकने के लिए या फिर न होने देने के लिए हमें वैसे ही दयँ रखना है जैसे हम बाकि कम्युनिकेबल डिजीज रोकने के लिए रखते है
जैसे :

Precotion:

आपने हाथ बार बार हैंडवाश या साबुन से अचे से धोये

भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाना टालना

और अगर गए तो मास्क लगाना

इन्फेक्टेड लोगोसे दुरी बनाये रखना

घर में खुली हवा ए इस लिए खिड़की दरवाजे खुले रखना

बहार का तला और खुला खाना न खाना

बहोत सारा पानी पीना और healthy diet लेना

prevention:

अगर किसीको बीमार जैसा लग रहा है तो वो घर से बहार न जाये

बच्चे और बुज़ुर्गोंसे दू रहे

खांसते और छींकते समय मुँह पे रुमाल लगाए

रेगुलर हैंडवाश करे और यूज़ की गई चीजों को भी डिसइंफेक्ट करे

साकार और संतुलित आहार ले कर हम अपनी वजेसे दुसरोको HMPV Virus का इन्फेक्शन होने से रोक सकते है

HMPV Virus in India:

भारत में HMPV वायरस के अब तक के 15 से ज्यादा पेशेंट मिले है

जो भारत में अलग अलग जगोपे मिले जिसमे महाराट्र में ३ मरीज की नोद हुई है

बाकि के गुजरात में ५ ,तमिलनाडु में २ , कर्नाटक में २ ,और आसाम में १ पेशेंट की नोंद हुई है

पैनिक न होक अगर हम सही सफाई और खबरदारी ले तो HMPV इन्फेक्शन से बचा जा सकता है